(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर तुलसीपुर के पास स्थित एक ढाबा के पास मंगलवार की शाम आटो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार छात्र नेता की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। उसे उपचार के जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक हेतिमपुर गांव निवासी विरेंद्र सिंह यादव का पुत्र पीजी कालेज का छात्रनेता प्रशांत सिंह यादव (25) अपने मित्र लालनपुर निवासी विजेंद्र यादव के साथ बाइक से शहर से गांव जा रहा था।
इसी दौरान गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर तुलसीपुर के पास अचानक सवारियों से भरी आटो को चालक ने मोड़ दिया, जिससे सामने से रहे बाइक की आटो से टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजेंद्र का उपचार चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव के साथ ही आटो को कब्जे में ले लिया। प्रशांत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।