chandauli news today : भाजपा नेता विष्णु कांत अग्रवाल के स्प्रिंग स्काई होटल में कुक का काम करता था देहरादून निवासी 35 वर्षीय युवक राजीव सिंह
मौके से सल्फास की डिब्बी और ₹3000 नगद बरामद
चंदौली :मुगलसराय स्थित होटल स्प्रिंग इकाई के 35 वर्षीय कुक ने मंगलवार की रात तक पदार्थ खाकर जान दे दी वह राज होटल में कमरा लेकर ठहरा था बुधवार को होटल की शौचालय में उसका शव मिला मौके से सल्फास की डिब्बी और ₹3000 नगद बरामद हुए युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की पुलिस इसका पता लगा रही है.
2 दिन पहले छुट्टी लेकर घर जाने के लिए निकला था राजीव
भाजपा नेता विष्णु कांत अग्रवाल का मुगलसराय में स्प्रिंग स्काई होटल(Spring Sky Hotel) है देहरादून(Dehradun) निवासी 35 वर्षीय युवक राजीव सिंह होटल में कुक का काम करता था होटल प्रबंधन के अनुसार 2 दिन पहले छुट्टी लेकर घर जाने के लिए निकली थी वह सपा कार्यालय के सामने राज होटल में कमरा लेकर ठहरा था मंगलवार की देर रात उसने होटल के शौचालय में विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी.
Must Read: BJP MLA Accident News:हादसे में बाल बाल बचे बीजेपी विधायक कैलाश खरवार,गनर की हालत गंभीर
बुधवार की सुबह होटल स्टाफ ने शौचालय में युवक का शव देखा तो संग्रह के तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है
मुग़लसराय न्यूज़ बीजेपी लीडर, आज का न्यूज़ chandauli crime news today,chandauli news in hindi,chandauli latest news,