चंदौली:(Chandauli Accident News)सदर कोतवाली अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में 42 वर्ष चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय नागरिकों ने तत्काल इसकी सुचना एम्बुलेंस एवं पुलिस को दि
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने तक तकरीबन 45 मिनट तक सड़क पर घायल तडपता रहा बाद इसके जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: चन्दौली: 6 साल बाद पुलिस गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामिया दुर्दांत अपराधी, गंभीर धाराओं में था वांछित
गंज बसनी निवासी था मृतक आशुतोष
गंज बसनी निवासी आशुतोष उपाध्याय पुत्र श्याम नारायण उपाध्याय जन्सो की मड़ई पर अपना मकान बनाकर रहते थे वहीं निजी प्रैक्टिस भी करते थे मंगलवार को चंदौली से अपना काम कर वापस लौट रहे थे कि आरटीओ कार्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी वह सड़क पर गिर पड़े दोनों पूरी तरह से टूट गया और उनका शरीर पूरी तरह खून से लतफथ हो गया.
राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन कर तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी लेकिन तब तक 45 मिनट तक सड़क पर औंधे मुह गिरे रहे बाद में पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.इस घटना की खबर लगते ही परिवार में मातम छ गया वही गाँव व आस पास के लोगों में सन्नाटा छा गया.
जरुर पढ़ें:Prem Prakash Meena IAS:धाकड़ अफसर की कहानी
एआरटीओ कार्यालय,chandauli news,chandauli accident news,चंदौली की ख़बरें,#जन्सो_की_मड़ई,chandauli samachar,स्कार्पियो के धक्के से चिकित्सक की मौत