सकलडीहा,चंदौली : वर्ष 2016 में महेश सिंह निवासी ग्राम अमावल थाना सकलडीहा जिला चंदौली की धरहरा मड़ई गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका हत्यारोपित संतोष भारती पुत्र शंकर राम निवासी टांडा कला थाना बलुआ जनपद चंदौली हत्या कर मौके से फरार हो गया था तभी से वह फरार चल रहा है.
जिसकी गिरफ्तारी छह साल बाद प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा विनोद कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी डेढावल भैरवनाथ यादव मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के अनुसार धरहरा मणई जाने वाली तिराहे के पास से की गयी.
पैसा न लौटाने पर की थी महेश की हत्या
गिरफ्तार अभियुक्त मछेदार उर्फ़ संतोष भारती ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां धरहरा गांव में रहता था तथा अमावल गाँव निवासी राम भरत सिंह के पुत्र महेश सिंह भी धराहरा रहते थे संतोष भारती ने महेश सिंह को जमीन के बदले ₹60000 दिए थे लेकिन महेश ने ना तो जमीं दि और ना ही पैसे वापस कर रहा था ऐसा में संतोष ने उसकी हत्या की योजना बनाई और मौका देख गोली मारकर उसकी हत्या कर दि और हत्या कर मौके से फरार हो गया था तभी से वह फरार चल रहा है.
यह भी पढ़े:धानापुर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,हालत गंभीर
मुखबिर की सुचना पर चंदौली पुलिस ने धरहरा से संतोष को किया गिरफ्तार
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा विनोद कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी डेढावल भैरवनाथ यादव मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के अनुसार धरहरा मणई जाने वाली तिराहे के पास छिपते छिपाते हुए नाकाबंदी किया गया।
कुछ देर बाद एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से धरहरा मडई पक्की सड़क की तरफ मुड़ा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को तार की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया कि व्यक्ति ने अपने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ाने का प्रयास किया और कुछ दूर पर मोटरसाइकिल लेकर गिर गया पुलिस टीम को देखकर खेतो में भागते हुए असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचते बचाते हुए खेतो में कुछ दूर जाकर हिकमत अमली से व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया.
जरुर पढ़ें :Neha Singh Rathore Marriage :’यूपी में का बा’ से प्रसिद्द नेहा बनी यूपी की बहू
पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मच्छेदर उर्फ संतोष भारती पुत्र शंकर राम निवासी टांडा कला थाना पुरवा जनपद चंदौली बताया गया जिसके पास से एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा वह चेंबर में फायर की हुई एक अदद खाली खोखा तथा जेब से एक अदद जिंदा कारतूस व 1835 बिधाननगर तथा सड़क पर गिरी उसकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बरामद में जेब से मिले पैसे के संबंध में बताया कि यह पैसा मेरे द्वारा दिनांक 24/5-2022 को ग्राम टिमिलपुर में घर का ताला तोड़कर चोरी किए गए पैसों में से बचे पैसे हैं
chandauli news,चंदौली की ख़बरें ,chandauli crime news,chandauli news today,sakaldiha news,murder mistry