कमालपुर:अधिशासी अभियंता आशीष सिंह व एसडीओ जनमेजय साहू के निर्देश पर अवर अभियंता डालचन्द के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया।इसमें बिजली कर्मियों ने गांव गांव व बाजारों में एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) के बारे में जानकारी देते हुए पर्ची बांटने का काम किया।उक्त योजना में पांच किलोवाट घरेलू,कमर्शियल व निजी नलकूप कनेक्शनधारियों के बकाया बिजली बिल में पूरा सरचार्ज माफ किया जा रहा है।ओटीएस योजना की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है।
यह भी पढ़ें :चंदौली का इतिहास : नही जानते तो अवश्य पढ़े
बिजली विभाग 1 जून से 30 जून तक एकमुश्त समाधान योजना में पांच किलोवाट विद्युत भार तक घरेलू व कमर्शियल, निजी नलकूप कनेक्शनधारियो के बकाए बिल में पूरा सरचार्ज माफ कर रही है।पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 20 प्रतिशत के साथ बिल जमा करना होगा।उपभोक्ता के सहूलियत के लिए बकाया बिल को किश्तों में जमा कर सकता है।
यह भी पढ़ें :चंदौली:मारुफपुर निवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सनसनी
रविवार को अवर अभियंता डालचन्द के नेतृत्व में ओटीएस योजना का गांव गांव व बाजार में प्रचार प्रसार किया गया।इसमें उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी देते हुए पर्ची का वितरण किया गया।इस मौके पर अवर अभियंता दालचन्द, मुन्ना अली, बब्बू भाई, बजरंगी प्रसाद, हरिदास,गुड्डू , सद्दाम आदि लोग रहे।
बिजली विभाग,एकमुश्त समाधान योजना,chandauli news,chandauli news today,kamalpur news,uppcl