पत्रकार राहुल पटेल
गाज़ीपुर-मुहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरीबल्मपुर में लगभग (40 )वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरीबल्मपुर अलावलपुर निवासी गीता देवी पत्नी प्रयाग चौधरी उम्र लगभग 40 वर्ष की विद्युत स्पर्श आघात से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे की है।
महिला रोज की तरह तड़के सुबह लगभग 5 बजे अपने शयनकक्ष में उठकर साफ सफाई का काम कर रही थी । साफ सफाई करते समय वहां स्टैंड फर्राटा फैन चल रहा था ।जिसको सफाई करते समय उन्होंने हटाने की कोशिश की और इसी कोशिश में फर्राटा की बाडी मे आ रहे विद्युत के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक फर्राटा और उनके गिरने की आवाज सुनकर सोते हुए बच्चे जाग पड़े और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर उसके परिजन तथा घर के अन्य स्त्री और पुरुष कमरे में आए और विद्युत कनेक्शन काटा गया । उसको उस पंखे से अलग किया गया।बताते चलें कि उसे स्टैंड फैन में करंट प्रवाहित होने का कारण तार को चूहों द्वारा कुत्तर देना था। चूहों ने तार को कुतर दिया था और तार नंगा था और पंखे की बाडी को छू रहा था। जिसे वह नहीं देख सकी और उसके चपेट में आने से वह छटपटा कर वहीं गिर पड़ी। परिजन उसे तत्काल मुहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर ले गए ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर उप निरीक्षक संतोष यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे तुरंत जांच पड़ताल कर ट्रामा सेंटर आ गए और वहीं से शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक महिला के बच्चे अभी छोटे और नाबालिक है,उनका मां के लिए रो- रो कर बुरा हाल है।