Monday, May 29, 2023
टॉप न्यूज़भारतीय रेलवे(Indian Railway) कुश्ती टीम के कोच बने के के सिंह बबलू

भारतीय रेलवे(Indian Railway) कुश्ती टीम के कोच बने के के सिंह बबलू

पूर्व मध्य रेलवे के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच केके सिंह बबलू का चयन 20 से 21 फरवरी तक फगवाड़ा पंजाब में आयोजित होने वाली 65 वी सीनियर नेशनल पुरुष ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय रेलवे(Indian Railway) टीम के प्रशिक्षक के रूप में हुआ है। इनको भारतीय रेल की तरफ से तमाम खेलों में गौरव भी प्राप्त हुआ है।

कार्यालय अधीक्षक इंजीनियरिंग मुगलसराय मंडल में कार्यरत के के सिंह बबलू के नेतृत्व में वर्ष 2011 में बैंककांग में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भारतीय टीम चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया ।2012 में ब्राजील में आयोजित सीनियर वर्ल्ड टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टीम चैंपियन हुई थी। वर्ष 2018 में अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता जबलपुर में 9 मेडल प्राप्त कर भारतीय रेलवे के चैंपियनशिप में ईसीआर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2019 में अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता आगरा में 14 मेडल प्राप्त कर ईसीआर दूसरा स्थान प्राप्त किया।वर्तमान में नई दिल्ली में भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों को कठिन प्रशिक्षण दे रहे हैं ।इस प्रशिक्षण शिविर में ईसीआर के खिलाड़ी गौतम कुमार 55किलो,पवन कुमार पाल 67 किलो,अमित 72 किलो व अनिल 130 किलो वेट में प्रशिक्षण ले रहे हैं । केके सिंह का भारतीय रेलवे कुश्ती टीम के कोच के रूप में चयन होने पर रेल कर्मचारियों व खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page