जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने स्वयं जाकर नेवढि़या घाट पर बालू खनन का औचक निरीक्षण किया, जिलाधिकारी के अचानक छापेमारी से पूरे जनपद में अवैध खनन व अवैध बालू खनन माफियाओं मैं हड़कंप मच गया |



मिर्जापुर |आज जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार अचानक देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढि़या घाट पर बालू खनन की जांच पड़ताल करने पहुंचे जिससे अवैध रूप से कर रहे अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया अवैध खनन कर रहे हैं माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई उसी समय मौके से बालू से लदी 4 ट्रेक्टर एक मिनी ट्रक और साथ में एक जेसीबी मशीन को जिलाधिकारी ने तुरंत ही सीज करने का आदेश दिया, क्योंकि बालू लदे गाड़ियों के पास बालू से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले, इसके अलावा जांच करने पर जिलाधिकारी द्वारा किसी भी गाड़ी संचालक के पास उनका खुद का अपना लाइसेंस नहीं मिला, पकड़े गए सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दीया |..