जौनपुर: पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने लूट व बैंक डकैती की योजना बना रहे 5 शातिर अपराधियों को तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीती रात शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविंद देव मिश्र चौकी प्रभारी भंडारी विवेक कुमार तिवारी के साथ मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि रसूलाबाद तिराहे पर कुछ शातिर अपराधी बैंक में लूट की योजना बना रहे हैं मुखबिर की बात का विश्वास करके शहर कोतवाल अपनी टीम के साथ पहुंचकर अंकित कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह ग्राम लाड़नपुर थाना जफराबाद यश प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी शेख वाड़ा थाना जफराबाद सनी श्रीवास्तव पुत्र रवि श्रीवास्तव निवासी लाड़ानपुर जफराबाद राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रकाश सिंह निवासी छुंछा थाना सराय ख्वाजा वाह गौरव सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी भटेवरा थाना सराय ख्वाजा को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच तमंचा व जिंदा कारतूस भारी मात्रा में बरामद किया गया है इसके साथ इनके पास से दो बाइक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है पुलिस का कथन है कि जिस समय इनकी गिरफ्तारी हो रही थी पुलिस टीम देखकर इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था पुलिस ने सभी पकड़े गए आरोपियों का क्या लाभ न्यायालय भेज दिया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली समेत कई थाने में कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज थे
पकड़ने वाली पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल बब्बन सिंह चौहान हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह हेड कांस्टेबल अभय नारायण सिंह हेड कांस्टेबल अजय कुमार हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह कांस्टेबल नारायण जी कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल सतीश गुप्ता थाना कोतवाली जनपद जौनपुर भी शामिल रहे ।