[ad_1]




sushant singh rajput birthday
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है। सबके चहेते Sushant Singh Rajput आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपनी दमदार अदाकारी से वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। आज सुशांत को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट के साथ ही श्वेता ने 2 तस्वीरों का एक कोलाज भी शेयर किया है। इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। सुशांत को याद करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई.. आप जहां भी हो, हमेशा खुश रहो। मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिवजी के साथ होंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। जब भी आप नीचे देखेंगे तो आपको अपना बिखेरा हुआ जादू दिखेगा। आपने कई सुशांत को जन्म दिया है। ये सभी आपकी तरह सोने के दिल वाले हैं। मुझे आप पर गर्व है बेबी और हमेशा रहेगा।’
यह भी देखें: सुशांत सिंह राजपूत के 10 दमदार किरदार
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस दिल वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सुशांत भले ही आप इस दुनिया को अलविदा कह गए हो लेकिन हम आपको हर दिन याद करते हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सुशांत.. इस पोस्ट को पढ़कर आंख भर आई।’
SUSHANT SINGH RAJPUT
बॉलीवुड में साल 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने ‘पीके’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। फिल्म ‘सोनचिरैया’ में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार की खूब तारीफ हुई थी। सुशांत ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, मगर साल 2016 में आई ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड’ उनके लिए स्पेशल साबित हुई। इस फिल्म से वह रातोंरात सभी के फेवरेट बन गए थे। फिल्म में धोनी का किरदार निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने कई महीनों तक क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी। सुंशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उनके आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
अनुपमा को बद्दुआ देने वाली बा के बदले तेवर, एक्ट्रेस के साथ ‘पतली कमरिया’ पर किया जोरदार डांस
सचिन तेंदुलकर की बेटी पर नहीं इस एक्ट्रेस पर आया है शुभमन गिल का दिल! इन दिनों कर रहे हैं डेट
[ad_2]
Source link