[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
IB Recruitment 2023: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपने सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 1671 पदों पर भर्ती निकाली है। यह आवदेन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। अब आवेदन 28 जनवरी 2023 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 तय की गई है। नोटिस में कहा गया है कि अब आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता की पात्रता की गणना 17 फरवरी 2023 से की जाएगी न कि 10 फरवरी 2023 से।
योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
आयु सीमा – सिक्योरिटी असिस्टेंट , एग्जीक्यूटिव – 27 वर्ष।
एमटीएस – 18 से 25 वर्ष।
एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान – लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 450 रुपये
एससी, एसटी – 50 रुपये
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।
Source link