[ad_1]
JEE Main 2023 Exam and Admit Card Update: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला चरण यानी जनवरी सेशन 24 जनवरी, 2023 से एक फरवरी, 2023 के मध्य आयोजित होने जा रहा है। इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र आजकल में जारी होने वाले हैं। इसके उपरांत विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 22 जनवरी, 2023 तक जारी किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जो कि गत वर्ष के मुकाबले करीब 43 हजार अधिक है।
यह भी पढ़ें : JEE Main 2023: जेईई मेन की परीक्षा तिथियों में बदलाव और परीक्षा केंद्र शहर सूचना पर्ची भी जारी
JEE Main 2023: इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
विद्यार्थियों को जेईई मेन जनवरी, 2023 परीक्षा के प्रवेश-पत्र का बेसब्री से इंतजार है। एनटीए द्वारा विद्यार्थियों को उनके परीक्षा शहर एवं परीक्षा दिनांक बता दी गई है। जिससे विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपनी आने-जाने की उचित व्यवस्था कर सकते हैं। परंतु विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी होने से पहले अपने पास ओरिजनल आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, स्कूल आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक अथवा कोई अन्य स्वयं की फोटो आईडी आवश्यक रूप से तैयार रखनी चाहिए। क्योंकि गत वर्ष भी कई विद्यार्थी ऐसे देखने में आए थे, जिन्होंने ओरिजनल आईडी की जगह आईडी की फोटो कॉपी या मोबाइल में फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और उन्हें वहां परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।
JEE Main 2023: फोटो को साथ में ले जाना
विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय आवेदन के दौरान लगाए गए फोटो को साथ में ले जाना होता है। ऐसे में विद्यार्थियों को कम से कम आठ फोटो ग्राफ जो उन्होंने आवेदन में अपलोड किए हैं, आवश्यक रूप से रखने चाहिए, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में उनके दो फोटो ग्राफ उपयोग में आएंगे। इसके अतिरिक्त यही फोटो ग्राफ उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान प्रवेश के समय भी मांगे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : JEE Main 2023: विद्यार्थियों के सामने खड़ा हुआ संकट, बिहार बोर्ड समेत अन्य परीक्षाओं से टकरा रही जेईई मेन
JEE Main 2023: रियल टाइम प्रैक्टिस करें
यह भी पढ़ें : JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन एडमिट कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, इन चीजों को कर लेना है तुरंत चेक
Source link