[ad_1]




up police, up inspector
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सिंधोरा थाना क्षेत्र के जलालपुर में शुक्रवार की देर शाम मारपीट हो गई। वहीं, माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई।
जलालपुर गांव के दीपक पटेल व आशीष पटेल से चार दिन पूर्व झंझोर से आते वक्त उसी गांव निवासी सोनू अली से विवाद हो गया। सोनू ने उन दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। बरवा गांव निवासी व ग्राम प्रधान ऋषि नारायण पटेल के मां की तेरहवी में शामिल होकर सोनू सायं 7 बजे घर जा रहा था। तभी गांव के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे दोनों युवकों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। इसी बीच किसी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर मारपीट के आरोपी आशीष पटेल को पकड़ा। वहीं दीपक पटेल भाग निकला। सूचना पर पहुंचे एसीपी अमित कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी ली ऐतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Source link