Thursday, March 23, 2023
उत्तर प्रदेशG-20 Summit:पहली बार सामने आया जी-20 का लोगो, अनावरण के साथ वॉकथान...

G-20 Summit:पहली बार सामने आया जी-20 का लोगो, अनावरण के साथ वॉकथान शुरू, काशी में देखेगी 20 देशों की झलक – Walkathon Begins With Unveiling Of G-20 Logo, Flags Of 20 Countries Will Be Seen In The City

[ad_1]

जी-20 सम्मेलन का लोगो

जी-20 सम्मेलन का लोगो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर शनिवार को जी-20 सम्मेलन के लोगो का अनावरण किया गया। मानव श्रृंखला के जरिए सिगरा स्टेडियम में जी-20 का लोगो बनाया गया। जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से  वॉकथान का आयोजन किया गया है। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से शुरू होकर वॉकथान साजन तिराहा, फातमान, मलदहिया पटेल प्रतिमा से होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगा। 

शहर के जनप्रतिनिधियों की ओर से हरी झंडी दिखाकर वॉकथान को रवाना किया गया। नगर निगम की ओर से महत्वपूर्ण स्थानों पर 20 देशों के झंडे लगाए जाएंगे। सभी चौराहों से स्वच्छता आधारित संदेश प्रसारित होंगे। शहर के प्रमुख स्थानों पर जी-20 से जुड़े बोर्ड लगाए जाएंगे। पूरे रास्ते में पीएसी बैंड पर देशभक्ति धुन बजाई जा रही है। इसमें खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्काउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चे आदि शामिल हैं। उधर रन फॉर जी-20 के तहत खेल विभाग की ओर से शहीद उद्यान से विद्यापीठ के बीच जागरूकता रैली निकाली जा रही है।

वॉकथान शुरु होने से पहले सिगरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page