Monday, March 27, 2023
गैजेट्सअल्लू अर्जुन और राम चरण होंगे आमने-सामने, Pushpa 2 और RC 15...

अल्लू अर्जुन और राम चरण होंगे आमने-सामने, Pushpa 2 और RC 15 का क्लैश! इस दिन होंगी रिलीज!

[ad_1]

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल (Pushpa:The Rule) की शूटिंग शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है। इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने इस साल ताबड़तोड़ कमाई करके फिल्म जगत को चौंका दिया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। अकेले हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। अब फिल्म के दूसरे भाग के लिए फैन्स को इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। पुष्पा-2 यानि पुष्पा: द रूल के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के साथ एक और बड़ी फिल्म का क्लैश होने वाला है। जी हां, Pushpa 2 के साथ साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से RC 15 का क्लैश होने की खबर सामने आई है। 

RC 15 फिल्म राम चरण तेजा स्टारर एक पैन इंडिया फिल्म है। निर्देशक शंकर इस फिल्म के साथ रिलीज के लिए तैयार होंगे। आरसी 15 के मेकर दिल राजू फिल्म को जनवरी 2024 में रिलीज करना चाहते हैं, ऐसा बॉलिवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। दिल राजू बड़े प्रोड्यूसर माने जाते हैं। अगर यह खबर सच साबित होती है तो RC 15 और Pushpa 2 के बीच बड़ा टकराव देखने को मिलेगा। वहीं फैंस के लिए यह काफी मुश्किल भरा वक्त होगा क्योंकि राम चरण और अल्लू अर्जुन, दोनों ही साउथ के मेगा स्टार हैं और इनके करोड़ों की संख्या में फैन हैं। 

अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 में पुष्पा राज के साथ वापस लौटेंगे। फिल्म को सुकुमार के निर्देशन में बनाए जाने की खबर है। जैसा कि पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है, फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो चुकी होगी और दूसरे भाग से दर्शकों की उम्मीदें अब बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। दूसरे भाग को पहले भाग से भी बड़े स्केल पर बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 तक खत्म होने जाने की बात कही गई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 में पुष्पा राज की जिंदगी को करीब से दिखाया जाएगा। उसके बचपन और उसके पिता से उसके रिश्ते को यह फिल्म उजागर करेगी। वहीं RC 15 की बात करें तो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह फिल्म शंकर के निर्देशन में बन रही है। इसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। मूवीक्रो की ओर से कहा गया है कि यह फिल्म नए साल की रिलीज के लिए कन्फर्म की गई है। अब ऐसे में देखना होगा कि पुष्पा 2 और आरसी 15 के क्लैश में किस फिल्म को नुकसान होगा और किसे फायदा! 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page