Tuesday, March 28, 2023
chandauliChandauli News :चोरी की दो मोटर साईकिल व एक चोर गिरफ्तार

Chandauli News :चोरी की दो मोटर साईकिल व एक चोर गिरफ्तार


Chandauli News:कमालपुर। धीना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रात्रि गस्त के दौरान शनिवार की अल सुबह सूचना मिली कि दो बाइक सवार चोरी की दो मोटर साइकिल लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे हैं। जो कमालपुर से गुजरेंगे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस स्वामी शरण महा विद्यालय के सामने खड़े होकर बाइक चालकों का इंतज़ार करने लगे। इसी बीच कमालपुर के तरफ़ से दो बाइक आती हुई दिखाई दी।

पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर दोनों बाइक घूमा कर भागने लगे। पुलिस द्वारा दौड़ा कर एक को पकड़ लिया गया तथा दूसरा बाइक सहित फिसल कर गिर गया और गेहूं की खेत से होकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक अपना नाम विनय कुमार सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रानेपुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली बताया तथा भागने वाले का नाम विमल सिंह पुत्र प्रभु नारायण सिंह पता उपरोक्त बताया। थाने लाकर पूछ ताछ में विनय कुमार सिंह ने बताया कि मैं और विमल सिंह पैशन प्रो मुगलसराय से तथा स्प्लेंडर वाराणसी से चुराया था।

दोनों गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदल दिया गया था और इसे बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे कि पुलिस के पकड़ में आ गए। बरामद की गई गाड़ियों का नम्बर हीरो स्पलेंडर UP 65 CQ 6893 तथा पैशन प्रो का नम्बर UP 67 H 2170 था। गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में थान|ध्यक्ष अमित कुमार, चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, हे का शशिकांत यादव, हे का संतोष यादव, का आलोक सरोज शामिल रहे।

रिपोर्ट : अरुण कुमार कमालपुर

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page