Nepal Plain Crash:नेपाल विमान हादसे में मरने वाले चारों भारतीयों में से दो की पहचान हो गई है। सोनू जायसवाल के जूते और विशाल शर्मा की सोने की चेन से उनकी पहचान की गई है।




शव को देखकर सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल बेहोश हो गए, क्योंकि उन्हें बेटे के शव के नाम पर एक पैर मिला है।
वहीं विशाल शर्मा के भाई विश्वजीत शर्मा को विशाल के शरीर का ऊपर का धड़ मिल पाया है,जिसमें उसकी सोने की चेन फंसी हुई थी।
अपने भाई की ऐसी हालत देखकर विश्वजीत पोस्टमार्टम हाउस में सिर पीट- पीटकर रोने लगा।
शनिवार रात तक गांव आ सकते हैं चारों शव—
अभी अनिल और अभिषेक की पहचान नहीं हो पाई है, दो शवों को ले जाने के लिए बोल दिया गया है लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि चारों शव एक साथ ले जाएंगे।
Report : Amit Upadhyay
Nepal Plain Crash,Ghazipur Sonu, Ghazipur boys,pokhara airport,Nepal hadsa,Nepal accident