[ad_1]




खिरिया बाग में 100 दिन से चल रहा धरना-प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के आजमगढ़ स्थित मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण को लेकर विरोध लगातार जारी है। अब तो दिल्ली की तर्ज पर गणतंत्र दिवस पर किसानों की परेड निकालने की तैयारी आंदोलनकारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारे जमीर व जमीन की लड़ाई है। जान दे देंगे पर जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे।
ग्रामीण जिला प्रशासन की कवायद से भी काफी नाराज हैं और हवाईअड्डा विस्तारीकरण प्रस्ताव के वापस होने तक आंदोलन चलाने का निर्णय ले चुके है। लोगों का कहना है कि सरकार की योजना से किसान जमीन के साथ ही मकान तक से हाथ धो देंगे। न खाने को होगा न रहने को। ऐसे में शासन-प्रशासन के दबाव में हम झुकने वाले नहीं है। अपनी धरती मां का किसी भी कीमत पर सौदा नहीं करेंगे।
खिरिया बाग में जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में चल रहा धरना शनिवार को 101वें दिन जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए किसान-मजदूर नेताओं ने कहा कि खिरियां बाग की लड़ाई को जीत तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि यह पूरे पूर्वांचल के मजदूर, किसान, छात्र, नौजवानों पर छाप डालेगा।
Source link