[ad_1]
CBSE Board 2023: सीबीएसई 12वीं जीव विज्ञान की परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएवी कपिलदेव के शिक्षक डॉ नरेंद्र कुमार पांडेय ने छात्रों को टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर तैयारी से जीव विज्ञान में 100% अंक हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, “डायग्राम जीव विज्ञान में काफी महत्वपूर्ण है। इसे स्पष्ट तरीके से बनाना चाहिए और इसकी लेबलिंग अच्छे तरीके से करनी चाहिए। इससे तीन और पांच अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे और सही डायग्राम होने पर पूरे अंक मिल सकते हैं। छात्रों को स्कूलों में इससे संबंधित तैयारी करा दी गई है, उसे उन्हें अब बार-बार अभ्यास करना चाहिए”
पैटर्न को भी समझना जरूरी
डॉ नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा, “इस बार बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इसे छात्रों को ठीक तरीके से समझ लेना चाहिए। इसबार योग्यता आधारित प्रश्न ज्यादा पूछे जाएंगे। मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (एमसीक्यू) में भी समझ आधारित प्रश्न होंगे। कुल 32 सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे, सभी यूनिट से होंगे। छात्र कांसेप्ट सही से याद रखेंगे तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी”
केस बेस्ड प्रश्नों में किसी अध्याय जैसे जेनेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी अथवा रिप्रोडक्शन आधारित प्रश्न किसी वास्तविक परिस्थिति देकर पूछा जाएगा। प्रश्न रियल लाइफ परिस्थिति पर आधारित होगा, लेकिन एप्लिकेशन बायोलॉजिकल होगा। उसे हल करने के लिए अपना दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने बताया कि रिप्रोडक्शन, ह्यूमन वेलफेयर बायोलॉजी एवं इकोलॉजी चैप्टर की तैयारी एनसीईआरटी से की जा सकती है, लेकिन बायोटेक्नोलॉजी एवं जिनेटिक्स की तैयारी के लिए कुछ साइड बुक्स की भी मदद लेनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को कॉमन टिप्स देते हुए कहा कि जिन सवाल के विकल्प हैं, उनमें से उस सवाल को हल करें, जिन्हें आप अच्छी तरह जानते हैं। परीक्षा में एक अंक वाले प्रश्नों को छोड़ सभी के उत्तर समुचित और सुस्पष्ट स्टेप्स में लिखें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी प्रश्न एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नहीं होगा, लेकिन यह जरूरी नहीं कि प्रश्न हू-ब-हू एनसीईआरटी की पुस्तक से ही पूछा जाए।
हटाए गए चैप्टर पर अभी नहीं करें फोकस
बायोलॉजी में यूनिट छह के तहत चैप्टर एक से रिप्रोडक्शन इन लिविंग ऑर्गेनिज्म को हटा दिया गया है। वहीं, यूनिट सात के चैप्टर नौ से स्ट्रेटेजी फॉर एन्हांसमेंट इन फूड प्रोडक्शन और चैप्टर 16 से एनवायरमेंटल इश्यूज का हिस्सा हटा दिया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा के अंतिम समय में इन चैप्टर पर फोकस नहीं करना चाहिए।
जानें- परीक्षा के अंकों के बारे में
कुल अंक की परीक्षा 100
सैद्धांतिक मूल्यांकन 70
आंतरिक मूल्यांकन 30
कुल प्रश्न पूछे जाएंगे 32
इस तरह है प्रश्न पैटर्न
सेक्शन ए – 14 एमसीक्यू और चार रिजन बेस्ड
सेक्शन बी – दो केस आधारित प्रश्न से पांच एमसीक्यू रहेंगे
सेक्शन सी – आठ शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न 2-2 अंक के
सेक्शन डी – पांच शॉर्ट आंसर टाइप 3-3 अंक के
सेक्शन ई – तीन लॉन्ग आंसर टाइप 5-5 अंक के
परीक्षा की तैयारी समय-सारणी बनाकर और नियमित रूप से करने से जीव विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया सकता है। इसका लाभ मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) में भी मिलेगा। छात्रों को परीक्षा पैटर्न को भी ठीक से फॉलो करना चाहिए। अंतिम समय में शिक्षकों के संपर्क में रहते हुए तैयारी करें। किसी भी तरह का तनाव लेने से बचना चाहिए।
Source link