[ad_1]




धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में अखिल भारतीय संत समिति भी उतर आई है। समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने बयान जारी करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम सरकार के भक्त आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जिस प्रकार प्रहार किया जा रहा है। इसके पीछे ईसाई मिशनरीज और इस्लामिक ताकतों का गठजोड़ है।
महामंत्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर नहीं, भारत की सामाजिक, धार्मिक और जड़ों से जुड़े सनातन हिंदू संस्कृति पर प्रहार है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में भक्त उमड़ रहे हैं, सनातन धर्म का वैभव निखर रहा है। हमारे तंत्र, ज्योतिष और सारी विद्याओं के निष्णांत गुरुओं का आशीर्वाद उसे प्राप्त हो रहा है।
यह सनातन विरोधियों के जलन का कारण है। पंजाब से लेकर केरल तक धर्म परिवर्तन करने वालों पर कोई उंगली नहीं उठाता है। यह धर्मपरिवर्तन कराने वालों के लिए पीड़ादायक है।
Source link