Thursday, March 23, 2023
उत्तर प्रदेशAmu:हेलमेट लगाकर ही चलाएं दो पहिया वाहन, 85 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती हैं...

Amu:हेलमेट लगाकर ही चलाएं दो पहिया वाहन, 85 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती हैं चालक की गलती से – Drive Two Wheeler Only With Helmet

[ad_1]

Helmet

Helmet
– फोटो : Unsplash

विस्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डॉ. बीआर आंबेड़कर हॉल में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

यातायात निरीक्षक विनय सागर शुक्ला ने बताया कि मोटर वाहन ड्राइविंग को लेकर नए प्रावधान किए गए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फरीदउद्दीन ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक आईएसआई मार्का एवं मानकों का ही हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीते साल सड़क दुर्घटनाओं में 503 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। 

एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने कहा कि करीब 85 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालक की गलती के कारण होती हैं। आयोजन में प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के आदिल जवाहर, नदीम अंजुम, कैफ हसन, मुर्तजा अली जैदी, कासिम, अशरफ का सहयोग रहा।

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page