[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
CCSU Exam form: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एनईपी के तहत बीए, बीकॉम एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 28-30 जनवरी तक दो दिन में फिर से भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार जो छात्र अंतिम तिथि तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे, वे उक्त तिथि में आवेदन कर दें। कॉलेज में ये फॉर्म 31 जनवरी एवं कैंपस में दो फरवरी तक जमा होंगे।
-मूल निवास नहीं तो अपलोड करें राशन कार्ड
विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म में मूल निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल के लिए छात्रों को विकल्प बढ़ा दिए हैं। यदि छात्रों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं है तो वे इसकी जगह आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस को भी अपलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के इस फैसले के बाद छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
-एनईपी तृतीय सेमेस्टर के लिए होगा वेबिनार
एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी में प्रथम सेमेस्टर बैक एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय 27 जनवरी को 11 बजे से वेबिनार करते हुए प्रक्रिया समझाएगा। मेजर एवं माइनर विषयों को लेकर संभावित दिक्कतों के बाद विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार वेबिनार का लिंक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर का कार्यक्रम अपलोड
विश्वविद्यालय ने बीबीए-बीसीए सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर का दो फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नौ से 12, दो से पांच बजे तक प्रस्तावित ये परीक्षाएं 20 फरवरी तक होंगी।
-गलत पेपर बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग
एमए राजनीति विज्ञान प्राइवेट जी-473 का गलत पेपर बनाने के विरोध में छात्रों ने शनिवार को परीक्षा नियंत्रक अश्विनी शर्मा से मिलकर कार्रवाई की मांग की। अंकित अधाना एवं विनीत चपराना के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने सात दिन में पेपर कराने और गलत पेपर तैयार करने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की। परीक्षा नियंत्रक ने सात दिन में पेपर की नई तिथि जारी करने और शिक्षक पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
-झगड़े की भेंट चढ़ा कबड्डी टूर्नामेंट
विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार को हुआ कबड़्डी टूर्नामेंट छात्र गुटों में हुए संघर्ष की भेंट चढ़ गया। छात्रों के अनुसार शनिवार को उनका फाइनल मैच होना था, लेकिन यह नहीं हुआ। छात्रों ने संगठन विशेष के पदाधिकारियों पर कैंपस में अराजकता करने के आरोप लगाए हैं।
Source link