रिपोर्ट बरमेश्वर राय
सेवराई। (गाजीपुर): तहसील के गहमर थाना अंतर्गत बारा गांव के मैनुद्दीन के बगीचा के पास स्थित खेत से पुलिस ने मंगलवार की रात में छापामारी कर 60 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पिता व पुत्र को गिरफतार किया है। साथ ही तराजू, बाट, चापड, लकड़ी का ठीहा, एक कुल्हाड़ी, रस्सी, नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया। पकड़े गए तस्करों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देर रात को ग्रामीणों से सूचना दिया कि बारा गांव के मैनुद्दीन के बगीचा में प्रतिबंधित पशु का वध कर उसके मांस की बिक्री किया जा रहा है। जिसपर उपनिरीक्षक विकास सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल सुधांशु यादव, अभिषेक शुक्ला, बलिंदर यादव, प्रमोद कुमार व सुशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर पहुंची, जहां पशुधन की हत्या कर मांस बेचने की सूचना थी। घेराबंदी कर पुलिस ने आफताब कुरैशी (53) पुत्र स्वर्गीय हफीजुल्ला कुरैशी, आजाद कुरैशी (27) पुत्र आफताब कुरैशी निवासी गांव बारा रकबा पर को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ लिया। बारा गांव के कुरैशी मुहल्ले में प्रतिबंधित मांस के कारोबार के खिलाफ यह चौथी बार कार्रवाई है। बीते वर्ष 2021 व 22 में तत्कालीन चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर मामले का पर्दाफाश किया गया था। इजहार कुरैशी उसकी पत्नी याशमीन नामक महिला व पुत्र नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त तीनो के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र के तहत पशुधन की चोरी व हत्या कर प्रतिबंधित मांस का व्यापार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र को पुलिस कोर्ट ले गई जहां से उन्हें जेल भेज गया।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…