रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह
गाजीपुर। मौसम में हो रहे बदलाव का असर लोगों के जीवन पर देखने को मिल रहा है इससे लोग एक तरफ मौसमी रोगों का शिकार हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में भी मौसमी लोगों को लेकर मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।
मौसम में हो रहे इस उतार चढ़ाव के निमित्त पूछे जाने पर गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मौसम का उतार चढ़ाव इस समय हो रहा है जहां एक तरफ दिन में धूप निकल रही है जिससे मौसम गर्म हो जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सुबह और शाम को मौसम नम हो जा रहा है इससे लोगों को बचना चाहिए। गर्म वातावरण से एकाएक ठंड वातावरण में नहीं जाना चाहिए साथ ही खान-पान में भी एहतियातन बरतने की आवश्यकता है। बदलाव के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे विशेष कर उन लोगों के बचने की आवश्यकता है जिनकी उम्र 40 या उससे अधिक है जिनको स्वास व हार्ट संबंधी दिक्कत है उन्हें विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्हें ठंड और गर्मी के बदलाव से अपने आप को बचाने की आवश्यकता है।