चहनियां – जिले के ग्राम सभा नादी निधौरा अंतर्गत सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि नादी गांव में स्थित है जिसकी दशा दिशा इस वक्त ऐसी बनी हुई कि जहाँ जनता के हितो को देखते हुए वहां के लोगो को समुचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया था अब वह जगह आवारा पशुओं के रहने का ठिकाना मात्र बन कर रह गया है ।और ताजुब्ब की बात यह है कि बड़ी आबादी वाले गांव में हाल ही में कैबिनेट मंत्री का भी दौरा हुआ था ।
साथ ही जिले के कई नेता अपने राजनीतिक रसूख के लिए इस बड़ी आबादी वाले गांव में हर वक्त आते जाते रहते है मगर इस पर आज तक किसी की नज़र नही गयी जिससे ग्रामवासी काफी क्षुब्ध है ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि करीब 15 साल से बंद पड़े इस स्वास्थ्य केंद्र में नही कोई सरकारी कर्मचारी आया नही कभी विकास की बात करने वाले नेता लोग आए ।
अब सवाल यह है कि 4 साल बेमिशाल का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार व नेता जी लोग जिले में बड़ा आयोजन कर जहाँ सरकार की उपलब्धियों को गिनाते है क्या इस पर भी उनकी नज़र पड़ती है या फिर यह सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी इस जर्जर हाल पर ही छोड़ दिया जाता है ।
शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन जिला सचिव चंदौली वैभव पाण्डेय ( मोनु),संतोष पांडेय,विशाल पांडेय,रविकान्त यादव, धीरेंद्र कुमार राजभर इत्यादि मौजूद रहे।