जौनपुर : जैसे ही लोगो को जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को आरक्षण सूचि को जारी करने की सुगबुगाहट मिली लोग सुबह से ही टकटकी लगाये रहे। पंचायती विभाग के अधिकारी भी सूची तैयार करने में जी जान से लगे रहे।परन्तु अब लिस्ट निर्गत की जा चुकी है निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक कर आप अपने जिले की ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख की सीटो का पूरा ब्योरा देख सकते है |
आपको बता दें की यूपी पंचायत चुनावों में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाया था की वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने स्वयं कहा कि वह वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। इस पर न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के आदेश पारित किए हैं।
धर्मापुर डोभी रामनगर मुंगरा बादशाह पुर रामपुर बक्शा मछलीशहर मडियाहू करंजकला जलालपुर बदलापुर सिरकोनी सुजानगंज शाहगंज सिकरारा केराकत खुटहन सुइथाकला बरसठी महाराजगंज जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख लिस्ट