क्षेत्र के माटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पुरातत्व विभाग द्वारा चल रहे उत्खनन कार्य रविवार को मुख्य रूप से मंदिर के पीछे भाग में खुदाई का कार्य किया गया। विभाग के निदेशक डा. विनय कुमार ने बताया कि खुदाई के दौरान लगभग 10 मीटर लम्बे ईंट की दीवार जिसमें पांच सतह ईंटो की प्राप्त हुई है इन ईंटों को चुने एवं सुरखी से निर्मित गारे से जोड़ा गया है इसके साथ ही पूर्व में प्राप्त हुई वृत्ताकार शिवालय के आधार की प्राप्ति हुई है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर इन संरचनाओं को गुप्त कालीन माना जा सकता है। उत्खनन में कुछ कुषाणकालीन ईंटो की भी प्राप्ति हुई है तो वहीं कुषाणकालीन अन्य साक्ष्यों को उत्खनन में ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है। उत्खनन के साथ साथ आज पुनः संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों को उत्खनन से संबंधित विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया । फोटोग्राफी से सम्बंधित प्रशिक्षण विभाग के फोटोग्राफर बरुन सिन्हा एवं ड्राफ्टमैन शिवशंकर प्रजापति ने छात्रों को उत्खनन से सम्बंधित विभिन्न बारिकियों का प्रशिक्षण दिया। शोधार्थी अभिषेक कुमार सिंह , राहुल त्यागी और परमदीप पटेल उत्खनन कार्य का निष्पादन कर रहे हैं।