- आईजी व एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र, मिला कार्रवाई का आश्वासन
- यूट्यूब पर कमेंट करने वालो पर अब होगी कार्रवाई
- साथ ही फर्जी पोस्ट लिखकर वायरल कराने वाले का भी खुला पोल
वाराणसी। जनपद में इन दिनों चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी निवासी बादशाह अली व संजय सहगल को लेकर एक तथाकथित पत्रकार के द्वारा सोशल मीडिया पर काफी हो हल्ला मचाया जा रहा है। जिसको लेकर इस तथाकथित पत्रकार के द्वारा अपने गुर्गों से अनर्गल पोस्ट व कमेंट सम्मानित सोशल साइट्स यूट्यूब पर जमकर कराया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा यह है कि अन्य कोई भी मीडिया कर्मी इस मामले में किसी भी पक्ष का समाचार प्रकाशित व प्रसारित न कर सके। उसके लिये ये तथाकथित पत्रकार किसी भी हद तक जाने के लिये व किसी भी हद तक झूठा आरोप लगाने के लिये तैयार बैठा है। इसी क्रम में बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ ही अन्य मीडियाकर्मियों को अपने को पीड़िता बताने वाली महिला के सम्मानित अधिवक्ता के द्वारा उसका बयान लेने व उसे न्याय दिलाने की गरज से कराया गया। जिसका समाचार पक्ष व विपक्ष दोनों का बयान लेकर बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रसारित भी किया। जो इस तथाकथित पत्रकार को नागवार गुजरा और अपने को बादशाह तथा इंटरनेशनल पत्रकार साबित करने की नीयत से एक गोल गिरोह बनाकर बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ व इस चैनल के प्रमुख के खिलाफ़ अनर्गल व मिथ्याकथानयुक्त कमेंट को चैनल के कमेंट बॉक्स में करवाना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर इसकी लिखित शिकायत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों आईजी व एसएसपी को चैनल के प्रमुख के द्वारा किया गया। जहां अधिकारिद्वय के द्वारा इस कार्य मे लिप्त लोगो पर कार्यवाही के लिये पीड़ित को आश्वासन दिया गया है। वहीं बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल के प्रमुख के द्वारा यह भी कहा गया है कि हम पत्रकार है। भले ही समाज के दुश्मनों के लिये हम तथाकथित पत्रकार ही सही,लेकिन अपनी कलम और आवाज़ को किसी के आगे झुकने या दबने नही देंगे, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो। हम सम्मान की लड़ाई लड़ते है और लड़ते रहेंगे। भले ही हमारे ऊपर कीचड़ के छींटे ही क्यो न पड़े, लेकिन कुछ भी हो दाग बड़े अच्छे है। साथ ही यह भी कहा कि मेरे द्वारा प्रसारित किया गया समाचार दोनों पक्षो के द्वारा दिये गए बयान पर आधारित है और इसके लिये कोई भी पक्ष यदि हम या हमारे संस्था को कोई भी जिम्मेदार समझता है तो ये उसके बुद्धि विवेक पर निर्भर करता है और वैसे भी मंद बुद्धि के लोगो को समझाना आ बैल मुझे मार वाली बात होगी।
फर्जी समाचार वायरल कराने वाले का भी खुला पोल
इसी क्रम में अभी दो दिन पूर्व सोशल मीडिया वाट्सअप पर सलीम नेता जिंदाबाद और तथाकथित पत्रकार मुर्दाबाद लिखा एक पोस्ट भी वायरल किया गया था। जिसके संबंध में आज उक्त व्यक्ति व उनके पिता से मुलाकात करने पर पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि ये पोस्ट उसी पत्रकार ने मुझे दिया और वायरल करने को कहा जो इस समय गैंग ऑफ बादशाह अली व राशिद खान नाम से समाचार वायरल कर रहे है। साथ ही उक्त व्यक्ति के द्वारा हम लोगो को साक्ष्य भी उपलब्ध कराया गया है। इसी क्रम में एक कहावत भी चरितार्थ होती नजर आई कि सच्चे का बोलबाला, और झूठे का मुंह काला। वैसे भी हम कानून पर विश्वास करने वाले लोग है जो भी लड़ाई लड़ेंगे कानूनी स्तर से लड़ेंगे। क्योंकि हम इस तथाकथित पत्रकार की तरह अपने को माननीय न्यायालय नही समझते। जो अपने को न्यायालय समझ कर कोई भी फैसला सुना देते है जैसे ये खुद ही न्यायाधीश हो।
ज्ञात हो कि इसी तथाकथित पत्रकार के द्वारा पूर्व में भी शहर के कुछ सम्मानित पत्रकारों का मोबाइल लेकर बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ व चैनल के प्रमुख के खिलाफ वाट्सअप पर काफी अनर्गल व असम्मानित बातों को लिखकर पोस्ट भी किया था, जिसमे प्रशासन के द्वारा कार्यवाही भी की जा चुकी है। वहीं दुसरो के मोबाइल को लेकर किसी के खिलाफ कुछ भी लिखना इसका शौक है, इसके कारण जिस व्यक्ति का मोबाइल होता है वो निर्दोष व्यक्ति कानून के शिकंजे में फंस जाता है, जिसमे करता कोई है और भरता कोई है। इसके इस कृत्य को लेकर शहर के सम्मानित पत्रकारों में रोष भी व्याप्त है, जो इसके इस कृत्य की भत्सर्ना भी करते है, क्योंकि इस तथाकथित पत्रकार व इसके गुर्गों के द्वारा बराबर पत्रकारिता जगत को बदनाम करने का कुकृत्य किया जाता रहा है और किया जाता है भी।