spot_img
spot_img
6.1 C
New York

मतदाता जागरूकता अभियान : युवा शक्ति की तीन पहचान शिक्षा, सेवा और मतदान

Published:

The News Point : जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश के निर्देश पर स्काउट और गाइड चंदौली के तत्वाधान में स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज और सूर्या जूनियर हाई स्कूल के स्काउट गाइड के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य रीता रानी एवं जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जागरूकता रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर नगर भ्रमण की और लोगों को एक जागरूक मतदाता होने का भान दिलाया. इस दौरान बच्चे कई नारों के साथ लोगों को जागरूक करते दिखे. इस दौरान ‘युवा शक्ति की तीन पहचान – शिक्षा सेवा और मतदान, ‘सारे काम बाद में-सबसे पहले वोट दे, ‘जागरूक मतदाता देश की शान’ समेत अन्य नारों से स्काउट गाइड ने सभी नगर वासियों को जागरूक किया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सैय्यद अली अंसारी, उपेंद्र कुमार, अंजू मौर्य, मनीष यादव,पुष्पा यादव, हुमा खान इत्यादि पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक़्त अंजू कुमारी ने किया.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय