Tuesday, May 30, 2023
आज ख़ासकोरोना संक्रमण से बचाव ही है उपचार

कोरोना संक्रमण से बचाव ही है उपचार

चंदौली:-एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं । कोरोना से बचाव के नियमों का सही तरह से पालन न करने की वजह से आज पूरा देश भयावह स्थिति से गुजर रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि संक्रमण से खुद को व दूसरे को संक्रमित होने से बचाने के लिए, फेस कवर (मास्क) का प्रयोग ही एक मात्र विकल्प है। इससे पहनने से किसी संक्रमित व्यक्ति से हवा में मौजूद थूक की बूंदों के माध्यम से कोरोना वायरस के श्वसन तंत्र में प्रवेश करने की सम्भावना बेहद कम हो जाती है। तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। शासन स्तर से इसके प्रति उल्लंघन करने पर अर्थदंड व कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।

बाहर जाएँ मास्क जरूर लगाएं
सामाजिक दूरी का पालन करें
सार्वजनिक स्थानों पर किसी वस्तु को न छूएं
बार–बार साबुन से हाथों को साफ करें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को बाहर निकलने पर मास्क लगाने व मानक दूरी को बनाने और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी वस्तु को न छूने, हाथों को बार – बार साबुन से धोने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है | अगर मास्क नहीं है तो गमछा, रुमाल, सूती दुपट्टा से दो से तीन परतें बनाकर चेहरे को अच्छी तरह ढक लें | सूती और मोटा कपड़े का होने से मॉस्क से ज्यादा सुरक्षित रहेगा और उसे दोबारा इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह साबुन से धोने के बाद इसे धूप में ही सूखने दें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ कोविड नोडल ड़ॉ डी के सिंह ने बताया कि इस बार के कोरोना संक्रमण से अधिक संख्या और कम समय में लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कोविड के नियमों का उलंघन करना। इस संक्रमण से बचने के लिए उपचार से कहीं ज्यादा कारगर है, कोविड नियमों का पालन जैसे
मास्क या गमछा, सूती दुपट्टे से नाक, मुंह को अच्छी तरह ढक लें, मॉस्क चेहरे पर अच्छी तरह से फिट हो, गले या नाक के नीचे मास्क न हो, नाक और मुंह अच्छी तरह से ढके हों। सार्वजनिक स्थानों पर बार – बार मॉस्क को न उतारें, सामने की सतह को न छुएँ, उतारते समय इसे पट्टी की तरफ से पीछे से निकालें।
घर आने पर साबुन से हाथों को धोने के बाद मास्क उतारे और मास्क को तुरंत साबुन और गरम पानी से साफ करें |
किसी भी दूसरे व्यक्ति से बात करते समय दो गज दूरी अवश्य बनाएं, सार्वजनिक स्थान या ऑफिस में किसी भी वस्तु को छूने के बाद सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। बाहर से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोएं और तब तक अपने चेहरे या आँख को न छुएँ। मास्क तभी प्रभावी हो सकते हैं जब उन्हें इस्तेमाल करने के साथ-साथ बार-बार साबुन और पानी से हाथों को धोया जाये। परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास कम से कम दो मास्क होने चाहिए, एक को पहन सकें और दूसरे को धो सकें। साथ ही मास्क की उपयोगिता के अनुसार 15 दिन पर नये मास्क का प्रयोग करें। ध्यान रहे अपने या किसी के मास्क को एक दूसरे के साथ साझा न करें। भीड़ का हिस्सा न बनें, हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो सकता है । इस विचार के साथ मानव दूरी बना कर रहें।

कोरोना संक्रमण के लक्षण — सुखी खाँसी, तेज बुखार, सांस फूलना, तीनों या इसमें से कोई भी दिखने पर जैसे सांस फूलना या अत्यधिक तेज बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और निःशुल्क जाँच कराएं।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page