सकलडीहा । सकलडीहा क्षेत्र के ग्राम सभा शिवपुर (शिवगढ़) से बर्थरा कला तक लगभग 3 किमी0 सड़क भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के अथक प्रयास से सांसद एव कैबिनेट मंत्री भारत सरकार डाक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मुख्यमंत्री त्वरित योजना के अंतर्गत लगभग कई वर्षो से
बहुउपेक्षित सड़क मार्ग को स्वीकृति कराया,मंत्री के निर्देश पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने भूमि पूजन करके कार्य को प्रारंभ कराया व कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है जो जनहित के लिए होते है ।
मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय चंदौली में विकास की गंगा बहा रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण ये सड़क है जो कई वर्षो से उपेक्षित पड़ा था इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,राजीव राय,रामकवल यादव एव अन्य ग्रामीण रहे ।