मिर्जापुर। जिले के लिए 20 मई का दिन इसलिए ब्लैक हो गया क्योंकि लालगंज निवासी राजेन्द्र तिवारी (74) की मृत्यु ब्लैक फंगस से हो गई।
मरीज को 3 दिन पहले L-2 में भर्ती किया गया था लेकिन स्थिति सही न देखकर 19 मई को वाराणसी के DRDO हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां स्थिति गंभीर देखकर उन्हें BHU के सुपर स्पेसियल्टी वार्ड में भेज दिया गया। यह वार्ड ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए ही स्थापित है। गुरुवार की देर शाम राजेंद्र की मृत्यु हो गई।
ब्लैक फंगस के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना मरीज के उपचार में स्ट्रेरायड दवाओं के गलत ढंग से प्रयोग, डायबिटिक आदि से होता है। यह कोरोना की तरह संक्रमित नहीं करता। बहरहाल पहला केस मिर्जापुर में आया है।
जरूर पढ़े