अलीनगर में वार्ड वासियों की मांग पर शुक्रवार को पहुंचे चेयरमैन संतोष खरवार ने स्थलीय निरीक्षण कर लगभग 20 लाख रुपए लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का आश्वासन दिया। वही स्टीमेट बनाने के लिए जेई
आलम यह है कि दो दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।इस स्थिति में खराब मार्गों पर आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने चेयरमैन संतोष खरवार से किया। इन्होंने शुक्रवार को पहुंच कर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। वही आश्वासन दिया कि बोर्ड फंड के माध्यम से अनुमानित लागत 20 लाख रुपए से इस मार्ग कायाकल्प किया जाएगा। यही नहीं जेई के माध्यम से नापी भी कराया। कहाकि नगर वासियों की मांग पर प्रत्येक जगहों पर सडक,नाली के साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है।इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, किसान नेता केदार यादव, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव,गौ रक्षक के सुजीत सिंह,अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
जरूर पढ़े