Tuesday, May 30, 2023
varanasiवाराणसी:- कभी चोरी, पशु तस्करी, ओवर लोडिंग, गांजा की जोरो पर बिक्री...

वाराणसी:- कभी चोरी, पशु तस्करी, ओवर लोडिंग, गांजा की जोरो पर बिक्री की चर्चा में बना लंका थाना

सुबह से ही लल्लू यादव के भांग की दुकान पर अवैध गांजे की होने लगती है बिक्री-

मामला अवैध तरीके से थाना लंका के मदरवा भांग की दुकान पर अवैध गांजा की बिक्री प्रोपराइटर का नाम – लल्लू यादव

पीएम के संसदीय क्षेत्र में बेचा जाता है गांजा

भांग की दुकान लल्लू यादव के नाम और लल्लू यादव ही बिकवाते है गांजा अपने स्टाफ से जैसा उनका स्टाफ कहता है..

वाराणसी पुलिस व आबकारी की एक मिलीभगत और लंका थाना की भ्रस्टाचार की तस्वीर,लंका थाना की पुलिस रहती है बेखबर ड्यूटी पर लेकिन हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और है,सूत्रों के हवाले से पता चला कि लल्लू यादव कहते है, कि मैं थानेदार महेश पांडेय व कारखास को पैसा देता हूं, आखिर ऐसा क्यों कर रही है वाराणसी पुलिस एक तरफ गांजा में किसी व्यक्ति को पकड़ती है तो जेल भेजती है दूसरी तरफ गांजा बिकवा रही है..

वाराणसी जिले के लंका थाना अंतर्गत मदरवा इलाके में लल्लू यादव की भांग की दुकान सुबह 6 बजे ही खुल जाती है और एक तरफ पुलिस अपना वर्कआउट दिखाती है कि गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार, लेकिन आप इस वीडियो में देख सकते है कि लंका थाने के मदरवा इलाके में नाक के नीचे रोजाना भांग की दुकान पर किस तरह से खड़े होके एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है पुलिस उसी रास्ते कई बार गुजरती है पर मूकदर्शक बनी रहती है जब पुलिस किसी व्यक्ति को गांजा में पकड़ लेती है तो उसे जेल भेजती है तो इसको वर्कआउट में दिखाती है वही लंका थाना के मदरवा इलाके में रोजाना सुबह 6 बजे से लल्लू यादव के भांग की दुकान पर अवैध गांजे की बिक्री होती है शायद पुलिस से लेकर आबकारी तक को महीना जाता है जैसा कि लल्लू यादव का स्टाफ कह रहा था।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page