नियमित करें योग,रहें निरोग…सूरज श्रीवास्तवरोहनिया/वाराणसी(एसएनबी)।कोरोना संक्रमण महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रोहनिया क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सगहट स्थित एसएस कोचिंग संस्थान में बच्चों सहित युवा ने मिलकर योगासन किया।योगाचार्य सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन को निरोग बनाये रखने के लिए योगासन ही सबसे सरल व सशक्त माध्यम है।वही दूसरी तरफ खुशीपुर में एलआईसी अभिकर्ता प्रदीप यादव के नेतृत्व में युवाओं ने गांव में योग का बेहतर प्रदर्शन किया।श्री यादव ने कहा जीवन शैली में स्वस्थ अपने आपको रखना जरूरी है ताकि सभी निरोगी जीवन जीकर दीर्घायु बनेंगे।एसएस कोचिंग संस्थान के छात्र हिमांशु मिश्रा ने कहा शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करना बहुत जरूरी है,योगा से हम अपने स्वास्थ्य को उत्तम रख सकते है।वही पिंकी श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बन कर सामने आया है।योग कार्यक्रम में हिमांशु मिश्रा,प्रियांशु,शुभांशु,सृष्टि, संस्कृति,अभी,नीति,बृजेश यादव,कृष्ण कुमार इत्यादि लोग रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किया गया।