spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur News: योग विश्व स्वास्थ्य के लिए अनुपम उपहार : प्रोफेसर राघवेन्द्र

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “हर घर – आंगन योग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने
किया। योग के प्राध्यापक व प्रशिक्षक डॉ० अनुराग सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर प्रोफेसर एस० एन० सिंह, प्रोफेसर अरूण कुमार यादव, डॉ० एस० एस० यादव, डॉ० रूचि मूर्ति सिंह, डॉ० रविशेखर सिंह, डॉ० धर्मेन्द्र, डॉ० गोपाल सिंह यादव, डॉ० पियुष कान्त सिंह, डॉक्टर वी. एन. पाण्डेय सहित प्राध्यापक , कर्मचारी, एन. एस. एस., एन. सी. सी., रोवर्स-रेंजर्स, छात्र – छात्राओं सहित पूरा महाविद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में मानव जीवन अनेक कठिनाइयों से भरा पड़ा है। समस्त समस्याओं के समाधान हेतु मनुष्य का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है, इसलिए नियमित योग एवं प्राणायाम व्यक्ति को मजबूती एवम निरोगी काया प्रदान करता है। भारत ॠषियों, महर्षियों एवं शोधकर्ताओं का देश रहा है। हमारे ॠषियों ने योग का अनुपम उपहार पूरे विश्व को स्वस्थ्य बनाने एवं कल्याण के लिए प्रदान किया है। यदि विश्व के सभी लोग योग को अपने जीवन में उतार लें तो विश्व से अनेक बिमारियों का खत्म किया जा सकता है। अंत में एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शिवशंकर यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय