spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Ghazipur news: चार दिनों से जला ट्रांसफार्मर,थाना  समेत पूरा नगसर बाजार अंधेरे में

Published:




नगसर। स्थानीय थाना परिसर के बगल में लगा ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से जल गया है जिससे स्थानीय थाना  समेत पूरा नगसर बाजार अंधेरे में रहने पर लाचार हैं एकतरफ गर्मी की मार से लोग बिलबिला रहे हैं और दूसरी तरफ सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सिर्फ कबाड़ बने हुए हैं मोबाइल से लेकर कम्प्यूटर और दुकानों का कार्य भी बाधित है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से सभी लोग परेशान हैं और आक्रोशित हैं।   एस ओ नगसर सन्तोष राय ने बताया कि सरकारी कार्य भी बाधित हो रहा है देखिए कब तक बिजली मिलती है। बिजली विभाग के क्षेत्रीय जे ई तारा शंकर ने फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय