spot_img
spot_img
2.2 C
New York

Chandauli News : आँख की बीमारी से निपटने के लिए जरुरी आई ड्राप पीएचसी से नदारद

Published:

Chandauli News | इन दिनों विकास खंड चहनिया(Chahnia) के लगभग सभी गाँवो में लोग विशेष रूप से बच्चों में आँख की बीमारी तेजी से फ़ैल रहा है। आँखों का लाल होना, जलन होना, दर्द के साथ पानी आने के लक्षण के साथ शुरू होने वाली इस बीमारी में खुजली भी होने लग रही है।

आँखों के जलन व दर्द से परेशान लोगों की लम्बी लम्बी लाइने चिकित्सालयों में देखी जा रही है। कुछ लोग इसे नेत्राभिष्यंद, कुछ लोग इसे आई कांजेस्टॉविलीस वायरस का नाम दे रहे है। वहीं कुछ लोग इसे मौसम का प्रभाव बता रहे है। इन सबके बीच चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो सोनबरसा टांडा व दरियापुर समेत सभी सीएचओ सेंटर से आँख में डालने वाला आई ड्राप गायब हो गया है।

यह भी पढ़ें : Chandauli News : बलुआ में मंदिर को डुबो सीढियों की तरफ बढ़ रहा गंगा का पानी

जिससे गरीब लोगों को निजी दुकानों से महंगे दामों में आई ड्राप खरीदना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में पीएचसी चहनिया के फरमासिस्ट ने बताया की आई ड्राप का स्टॉक समाप्त हो चूका है। उच्च अधिकारीयों को अवगत कराते हुए दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। एक दो दिन में दवा उपलब्ध हो जाएगी।

Chandauli news,chandauli news today,chandauli samachar,chahnia

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: चन्दौली के तत्कालीन एसपी और 18 पुलिस कर्मियों पर FIR: सिपाही ने जनता से वसूली का लगाया था आरोप, एसपी ने किया...

गाजीपुर। नंदगंज थाने में चंदौली जिले के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय