Virat Kohli Century : विराट कोहली को क्रिकेट का किंग यू ही नहीं कहा जाता है इसके पीछे किए कि नहीं कई सारी ऐसी वजह हैं जोकि अभी एक्टिव प्लेयर्स में कोहली को महानतम खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखती हैं।
जगह है वेस्टइंडीज का पोर्ट ऑफ स्पेन का मैदान और मौका है विराट कोहली के 500 में मैच का।
इस खास मैच को विराट कोहली खाली नहीं जाने दिया बल्कि एक शानदार शतक जो कि उनके कैरियर का 76 वां शतक है लगाकर अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशी दे दी।जी हां भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने कुछ देर पहले ही अपने कैरियर का 76वा शतक लगा दिया है। वह अभी 110 रन बनाकर नाबाद हैं।
विराट का था 500 वां मैच
यह भी पढें : डेब्यू मैच में शतक लगाते ही बढ़ी यशस्वी की मार्केट वैल्यू, कंपनियों की टिकी नजरें
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह मैच था। जिसे कप्तान कोहली ने शतक लगाकर स्पेशल बना दिया है। 500 वे मैच में शतक लगाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बने हैं।
सचिन के बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में विराट कोहली रिकी पोंटिंग को छोड़ते हुए 76वा शतक लगाया।
अभवा सर्वाधिक सड़कों की सूची में नंबर दो पर पहुंच चुके हैं। इस सूची में उनसे आगे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ही हैं।