Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए हैं। यूपी पुलिस ने वृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा करते हुए चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी। जो उम्मीदवार अपने रिजल्ट का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस पदोन्नति बोर्ड ने आज शारिरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में शामिल सभी अभ्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है।
अभ्यार्थी अपना रिजल्ट @uppbpb.gov.in पर जाकर या डायरेक्ट लिंक की मदद से भी देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं। आइए आगे जानते हैं घोषित परिणामों को अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर कैसे देखें।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार शामिल हुए थे सामान्य वर्ग के कैंडिडेट फिजिकल , मेडिकल और लिखित परीक्षा में कुल अंक के आधार पर पुरुषों की कट-ऑफ 214 रही, जबकि महिला उम्मीदवार 203 गई। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए पुरुष की कट-ऑफ 198 तथा महिला 189 अंक रही।
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में 60,244 रिक्त पदों को भरा जाना था जिसके लिए 48,17,315 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। 1174 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मेक्स खेलने वाले लोगों के लिए आज 3 दिसंबर…
OnePlus 13 launch: आखिरकार One Plus के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया है…
Free Fire MAX redeem code today: पाॅपुलर मोबाइल गेम फ्री फायर मेक्स (Free Fire Max)…
*गाजीपुर*।थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ताजपुर मोड पर मौजूद थे मुखबिर…
गाजीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने और कीमती सामान व…
उत्तरकाशी में रविवार को आयोजित हिन्दू महापंचायत में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व हिन्दू संगठनों…