spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Ghazipur news: ग्राम प्रधान ने भ्रष्टाचार की खोली पोल चार हजार देकर स्थानांतरण कराते हैं सफाईकर्मी

Published:


गाजीपुर। देवकली विकास खंड अंतर्गत गोला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान संजय कुमार ने ब्लाक परिसर में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि गोला ग्राम पंचायत में पिछले पांच महीनों से सफाईकर्मी की संख्या बढ़ाने के बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगासागर कुशवाहा से कई बार शिकायत कर चुका हूं लेकिन एडीओ द्वारा ब्लाक में सफाईकर्मी न‌ होने का हवाला देकर टाल देते हैं।




चार हजार देकर स्थानांतरण कराते हैं सफाईकर्मी-


ग्राम प्रधान संजय कुमार ने स्थानीय ब्लाक परिसर में दावे के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि संजय सफाईकर्मी कहता है कि अगर यहां कार्य करेंगे तो चार – छह हजार देकर दूसरे ग्राम पंचायत में स्थानांतरण करा लेंगे और यूं हुआ भी कुछ ऐसा ही चार हजार देकर दूसरे ग्राम पंचायत में चला गया।


लिखित शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत में नहीं बढ़ रहे सफाईकर्मी-


ग्राम प्रधान संजय कुमार ने बताया सहायक विकास अधिकारी पंचायत को लिखित शिकायत देने के बाद भी सफाईकर्मी नहीं बढ़ रहे हैं। एडीओ द्वारा ब्लाक में अतिरिक्त सफाईकर्मी न होने का हवाला देकर टाल दिया जाता है।



देवकली ब्लॉक में चल रहा यह कैसा खेल –


सूत्रों की मानें तो विकास खंड देवकली में जब से एडीओ की कुर्सी गंगासागर कुशवाहा संभाले हुए हैं तब से भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहा है सूत्र यह भी बताते हैं कि एडीओ द्वारा सफाईकर्मियो को पहले कारण बताओ नोटिस थमाया जाता है फिर कार्यालय बुलाकर मैनेज कर लिया जाता है।



वर्जन-

ग्राम प्रधान दो महीना से झूठ बोल रहे हैं ब्लाक से सफाईकर्मियों का स्थानांतरण नहीं होता है जो आरोप लग रहा है वह सरासर ग़लत है- गंगासागर कुशवाहा सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड देवकली

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय