चन्दौली | जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2021 को कलेक्ट्रेट कक्ष में जनता से रूबरू हो रहे थे। साथ ही फरियादी के समस्या का त्वरित गति से कार्यवाही सुनिश्चित हो इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को फोन पर समस्या से अवगत करवाते हुए प्रार्थना पत्रों को उनके वाट्स एप पर भेज कर तत्काल निराकरण करते हुए फरियादी को निस्तारण की संस्तुति लेने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जनता दर्शन के दौरान दो दिव्यांगजन व्यक्तियों द्वारा दिव्यांग पेंशन बंद होने की शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला दिव्यांगजन अधिकारी से वार्ता कर यथा स्थिति से वाकिफ होकर फरियादी को आश्वस्त किया कि अगले भुगतान में आपका दिव्यांग पेंशन अवश्य जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने उन दोनों दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल देकर उनसे ठंड से बचने की अपील की।
Latest News