जेएसएससी द्वारा जारी मेधा सूची में कौशल जांच परीक्षा के लिए 7457 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। कौशल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का प्रारंभिक सत्यापन 27 अगस्त 2019 से सात सितंबर 2019 तक किया गया। इसके बाद चार जनवरी 2021 से छह जनवरी 2021 तक भी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) और निम्नवर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय संवर्ग के अंतर्गत) के खाली पदों का जिलावार विकल्प पाने के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी की गई।
इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के खाली पदों के लिए द्वितीय चरण में कौशल परीक्षण होगा। टंकण जांच परीक्षण, कंप्यूटर योग्यता व चालन परीक्षण, हिंदी टंकण व आशुलेखन परीक्षण के लिए जेएसएससी ने सूची जारी की है।