Tuesday, March 28, 2023
गैजेट्सOnePlus की ओर से MWC 2023 में पेश हो सकता है कॉन्सेप्ट...

OnePlus की ओर से MWC 2023 में पेश हो सकता है कॉन्सेप्ट फोन! जानें डिटेल्स

[ad_1]

OnePlus की ओर से जल्द ही कॉन्सेप्ट फोन मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस में देखने को मिल सकता है। Mobile World Congress 2023 (MWC 2023) स्पेन में आयोजित किए जाने के लिए निर्धारित है जो 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। बार्सेलोना में होने जा रहे इस इवेंट में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कॉन्सेप्ट फोन पेश कर सकती है। कंपनी ने इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराए जाने की घोषणा अभी तक नहीं की है। लेकिन एक टिप्स्टर ने इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। 

वनप्लस के लिए खबर है कि मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस (MWC 2023) में कंपनी कॉन्सेप्ट फोन पेश कर सकती है। कंपनी ने इवेंट के लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टिप्स्टर मैक्स जैम्बॉर ने दावा किया है कि कंपनी अपना कॉन्सेप्ट फोन इस इवेंट में पेश कर सकती है। इसे वनप्लस कॉन्सेप्ट टू (OnePlus Concept Two) बताया गया है। डिवाइस के बारे में पुख्ता जानकारी अभी तक मौजूद नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कॉन्सेप्ट डिवाइसेज में कंपनी कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आती हैं जो बिल्कुल नई होती हैं। साथ ही ऐेसे फीचर्स जो अब से पहले मार्केट में कभी नहीं आए होते हैं। 

कॉन्सेप्ट फोन के बाद इन फीचर्स को मेनस्ट्रीम मार्केट में लॉन्च किया जाता है। OnePlus Concept Two कंपनी के OnePlus Concept One के राह-ए-कदम पर चल सकता है जिसे कंपनी ने लगभग तीन साल पहले CES में पेश किया था। उस वक्त कंपनी ने लैदर टेक्स्चर वाला बैक पैनल दिया था। इसमें नारंगी छटा थी और मिडल में एक ब्लैक कलर की स्ट्रिप दी गई थी। लेकिन ये कॉन्सेप्ट मेनस्ट्रीम मार्केट में कभी आ ही नहीं पाया। 

इसलिए कॉन्सेप्ट डिवाइसेज में जो फीचर कंपनी लेकर आती हैं, उनका ये तय नहीं होता है कि ये मार्केट में आएंगे ही आएंगे। संभावना ये भी जताई गई है कि कंपनी MWC 2023 में अपना फोल्डेबल फोन भी पेश कर सकती है। उम्मीद की जा सकती है अगर टिप्स्टर का ये दावा सच साबित होता है वनप्लस की ओर से बहुत जल्द कुछ नया देखने को मिल सकता है। तब तक इंतजार करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में कंपनी की इस कॉन्सेप्ट डिवाइस के बारे में कुछ और जानकारी भी बाहर आ सकती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page