[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
JSSC Panchayat Sachiv Result : झारखंड पंचायत सचिव और निम्नवर्गीय लिपिक के मेधासूची में आए अभ्यर्थियों से जिलों का विकल्प लिया जाएगा। जेएसएससी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर लिंक डालेगा। इसकी सूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इन अभ्यर्थियों द्वारा जिलावार विकल्प नहीं देने या आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जिन्हें मेरिट के आधार पर अनारक्षित वर्ग में रखा गया है उन्हें जिला आवंटन के दौरान मेरिट व विकल्प के आधार पर जिला आवंटित किए जाने के बाद अंतिम परिणाम में परिवर्तन संभव है।
खाली पदों के लिए होगा कौशल प्रशिक्षण इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हता धारक पद के लिए) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के खाली पदों के लिए द्वितीय चरण में कौशल परीक्षण होगा। टंकण जांच परीक्षण, कंप्यूटर योग्यता व चालन परीक्षण, हिंदी टंकण व आंशुलेखन परीक्षण के लिए जेएसएससी ने सूची जारी की है। वहीं, दूसरे चरण में टंकण जांच परीक्षण के लिए 940 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
समय और अंक का निर्धारण कंप्यूटर योग्यता व चालन परीक्षण के लिए 214 और आशुलेखन के लिए 67 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। परीक्षण के लिए समय और अंक का भी निर्धारण किया है। कौशल परीक्षण फरवरी के दूसरे पक्ष में संभावित है। आयोग इसके लिए अलग से कार्यक्रम जारी करेगा।
Source link