शाओमी की इलेक्ट्रिक कार (Xiaomi Electric Car) को चीन में वेदर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कहा गया है कि इस टेस्टिंग के दौरान खुद कंपनी के सीईओ ली जून भी मौजूद थे। हालांकि कंपनी ने अधिकारिक रूप से अभी इस EV की घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी इसे कठोर मौसमी परिस्थितियों के लिए टेस्ट कर रही है, जिसमें कि बर्फीली जगहें भी शामिल की गई हैं। आईटी होम की ओर से इसका खुलासा किया गया है। अपडेट में कहा गया है कि कंपनी की ईवी के दो मॉडल्स इस दौरान मौजूद थे। इनमें एक टेस्ट यूनिट में खुद ली जून मौजूद थे।
हाल ही में कार को एक रोड टेस्ट के दौरान भी स्पॉट किया गया था। लेकिन कैमोफ्लेज बनाए जाने के कारण इसका डिजाइन उस लीक में दिखाई नहीं दे रहा था। अब एक बार फिर से कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें कंपनी के सीईओ व्यक्तिगत रूप से इन कारों की जांच परख करते देखे गए हैं। कंपनी डिजाइन को पूरी तरह से छुपाकर चल रही है। लेकिन इससे इतना संकेत तो मिल जाता है कि यह कार एक स्पोर्टी लुक वाली सीडान मॉडल हो सकती है।
Xiaomi Car के बारे में ब्लॉगर ने खुलासा किया है कि इसके रूफ पर एक लीडार सेंसर भी दिया गया है। यानि कि इसमें सेल्फ ड्राइविंग मोड भी कंपनी शामिल कर सकती है। इसके बारे में आने वाले दिनों में कुछ और जानकारी भी निकलकर सामने आ सकती है। फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि यह एक मीडियम साइज का सीडान मॉडल होने वाली है जिसे कंपनी दो वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। कार के लॉन्च की घोषणा इस साल के अंत तक हो जाने की संभावना जताई गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।