बिग बॉस 16 में एकता कपूर की एंट्री सबको चौंकाने वाली है। बिग बॉस सीजन 16 में अब 9 कंटेस्टेंट रह गए हैं जो फिनाले की रेस में हैं। खबर आ रही है कि शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को एकता कपूर अपने अगले शो में कास्ट कर सकती हैं। लेकिन इस बीच एक और खबर ने सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों की मानें तो एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव, सेक्स और धोखा के दूसरे भाग के लिए निमृत कौर को सिलेक्ट कर लिया है। लेटेस्ट एपिसोड में एकता को कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लेते हुए दिखाया जाएगा।
लव, सेक्स और धोखा-2 के लिए निमृत कौर को चुने जाने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर इसके बारे में लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। निमृत कौर अहलूवालिया एकता की अगली हिरोइन होंगी, ऐसा कहा जा रहा है। शो में निमृत मौनी रॉय की एक्टिंग करती नजर आएंगीं। कहा जा रहा है कि एकता उनके एक्टिंग स्किल से बहुत इम्प्रेस हुई हैं और उन्हें अपनी अगली फिल्म का ऑफर दिया है जिसे लव, सेक्स और धोखा-2 कहा जा रहा है।
BREAKING! #NimritKaurAhluwalia to make her Bollywood Debut with Ekta Kapoor’s film ‘Love Sex aur Dhokha 2’? As per Source, Ekta signed Nimrit in #BiggBoss16 house. Congratulations!!!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 21, 2023
हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब एकता कपूर बिग बॉस से कोई कंटेस्टेंट चुनकर जा रही हैं। इससे पहले भी इस शो के कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकी है। नागिन सीरियल में बॉस 15 की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश को रोल मिल चुका है। इसके अलावा भी रश्मी देसाई, हिना खान जैसी एक्ट्रेसेज को एकता के सीरियल में मौका मिल चुका है। अब देखना होगा कि आज एकता कपूर अपने सीरियल के लिए किसको एक्टिंग का ऑफर देती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।