Tuesday, March 28, 2023
कैरियरRPSC 2nd grade admit card : राजस्थान द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ शिक्षक परीक्षा...

RPSC 2nd grade admit card : राजस्थान द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ शिक्षक परीक्षा सिटी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

RPSC 2nd grade admit card : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती के सामान्य ज्ञान ( ग्रुप सी व डी ) परीक्षा के अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। परीक्षार्थी SSO पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर अपना परीक्षा जिला चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन तीन पहले जारी होंगे। यह परीक्षा 28 जनवरी और 29 जनवरी को दो ग्रुपों (ग्रुप सी और ग्रुप डी) में आयोजित होगी। यानी 25 जनवरी और 26 जनवरी को इनके एडमिट कार्ड जारी होंगे। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षार्थी एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर रिपोर्ट करे। आधा घंटा पहले सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे। 

आपको बता दें कि 24 दिसंबर को पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। अब सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक ग्रुप सी के जीके-सी के साइंस और पंजाब का पेपर होगा। वहीं दोपहर ढाई बजे से साढ़े बजे तक  ग्रुप डी के जीके-डी के संस्कृत और मैथमेटिक्स का पेपर होगा। 

Direct Link

24 दिसंबर को एग्जाम में 1 लाख 40 हजार 844 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1 लाख 3 हजार 616 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। उपस्थिति प्रतिशत  73.57 फीसदी रही थी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के आयोजन को आसान बनाने के लिए इसे ए बी और सी ग्रुप में बांटा गया था। 

संरक्षण अधिकारी परीक्षा का शेड्यूल

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी ( महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन 28 जनवरी 2023 को जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रथम प्रश्न-पत्र में सामान्य ज्ञान की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय प्रश्न-पत्र में सोशल वर्क, लॉ की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 1 हजार 800 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है।

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page