[ad_1]
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा में रिक्शा चालक ने पत्नी के प्रेमी की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी और फिर शव के 20 टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को तीन बोरियों में भर रिक्शा से ले जाकर घर से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में फेंक आया। इसके दो दिन बाद शनिवार शाम को शव मिलने पर पुलिस ने शक के आधार पर रिक्शा चालक मीलाल (34) से पूछताछ की तो जुर्म कुबूल करते हुए उसने बताया कि उसने ही पत्नी पूनम से कहकर प्रेमी अक्षय (24) को बुलवाया था और घर में सोने के लिए कहा था। सोते हुए ही उसकी हत्या कर दी। हत्या से लेकर लाश ठिकाने लगाने तक की साजिश पहले ही तैयार कर ली थी। उसे इसका पछतावा नहीं है।
मीलाल की पहली पत्नी करीब 11 साल पहले मौत हो गई थी। पहली पत्नी से मीलाल को एक बेटी है। उसके बाद मीलाल ने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से मीलाल को एक बेटा व दो बेटी हैं।
Source link