Monday, March 27, 2023
उत्तर प्रदेशमीलाल ने किए अक्षय के 20 टुकड़े:सड़क किनारे बदबू आने पर खोली...

मीलाल ने किए अक्षय के 20 टुकड़े:सड़क किनारे बदबू आने पर खोली बोरी… शव के टुकड़े देख निकल गई राहगीर की चीख – Ghaziabad Murder Case Sack Opened When Smell Passer-by Screamed After Seeing Pieces Of Dead Body

[ad_1]

गाजियाबाद के खोड़ा में एक रिक्शा चालक ने पत्नी के प्रेमी को घर बुलाकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भरकर शव को इंदिरापुरम अंडरपास के पास सड़क किनारे फेंक दिया। मकान मालिक की ओर से शनिवार शाम को खोड़ा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना देने पर प्रेमी युवक के हत्या होने के बारे में पता चला। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी के निशानदेही पर शव के सात-आठ टुकड़े और कपड़े बरामद किए। हालांकि देर रात तक पुलिस सिर और धड़ से ऊपर का हिस्सा खोजने में जुटी रही। मूल रुप से संभल के रहने वाले मीलाल प्रजापति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खोड़ा के आदर्श नगर सोम बाजार में अमन बैंक्वट हॉल वाली गली में किराए पर रहता है।

चार दिन पहले तीसरे नंबर की बेटी अचानक जल गई थी। बेटी का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शुक्रवार को उसने पत्नी से ही अक्षय को फोन कराया था। ताकि पत्नी को आने जाने और बच्चों की देखभाल करने में कोई परेशानी नहीं हो। 

 

मीलाल की पत्नी को हर दिन बच्ची के पास अस्पताल जाना पड़ रहा है। मीलाल के रिक्शा चलाने जाने के चलते दिक्कत आ रही थी। इसी के चलते मीलाल की पत्नी ने अक्षय को खोड़ा घर पर बुलाया था। शुक्रवार को मीलाल की पत्नी अस्पताल चली गई थी। 

 

शुक्रवार की रात मीलाल ने अक्षय की सोते समय ही हत्या कर दी। उसके बाद फरसे (वाघ) से शव के 10 से ज्यादा टुकड़े कर दिए और शव को बोरे में भरकर सोम बाजार पुश्ते रोड पर इंदिरापुरम अंडरपास के पास फेंक दिया।

 

बदबू आने पर खोली बोरी… शव के टुकड़े देख निकल गई राहगीर की चीख

पुलिस को अक्षय के शव के टुकड़े मिलने की जानकारी एक राहगीर से मिली। उसने खोड़ा थाने पहुंचकर बताया कि वह सोम बाजार पुश्ते रोड पर इंदिरापुरम अंडरपास के पास से जा रहा था। वहां बदबू आ रही थी। पास जाकर देखा तो तीन बोरियां पड़ी थीं। उसने हिम्मत करके एक बोरी खोलकर देखी। इसके खुलते ही उसकी चीख निकल गई। अंदर शव के टुकड़े थे। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

 

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page